Bihar New Six Lane Expressway : बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आप सभी को बता दे कि बिहार राज्य में एक नया एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिल चुका है। नई एक्सप्रेस में बनने से 11 जिलों के लोगों को सफर करने में सहूलियत होगी। इस एक्सप्रेसवे से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। आईए जानते हैं पूरी खबर में की यह सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे कौन से 11 जिलों से होकर गुजरेगी।
Bihar New Six Lane Expressway : बिहार में नया बनेगा सिक्स लाइन एक्सप्रेस-वे
बिहार राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। नई-नई एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है जिससे कि आवागमन करने में सहूलियत मिल सके। आप सभी को बता दे की रक्सौल हल्दिया सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Raxaul Haldiya 6-Lane Expressway) के निर्माण के लिए काम अब तेजी से बढ़ चुका है।
इसको लेकर काम अब जल्दी शुरू होने वाला है। इसके लिए एलाइनमेंट अप्रूवल कमेटी (एएसी) की हरी झंडी मिल चुकी है। दिल्ली में सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय के सचिव के अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक के दौरान जिलों को भू अर्जन के लिए अधिकार बनाने का निर्देश भी दिए गए हैं। बिहार की 11 जिलों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 585.350 किलोमीटर होगी। यह परियोजना के लिए 60 मीटर चौड़ाई में 4866 हैकटेयर भूमि की अधिग्रहण किए जाएंगे।
इन जिलों से होकर गुजरेगी एक्सप्रेस-वे
बिहार में नया एक्सप्रेसवे 11 जिलों से होकर गुजरने की बात सामने आई है। राजस्व और भूमि सुधार विभाग के निदेशक ने जिलों को पत्र भेजकर कहा है कि मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और बांका से होकर गुजरने वाला एक्सप्रेसवे के लिए सक्षम प्राधिकार को नामित करें, जिससे कि भू अर्जन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। इस एक्सप्रेसवे से इन सभी जिलों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।
इसके साथ ही एक्सप्रेसवे बेगूसराय की वीरपुर गांव के पास गंगा नदी पर लगभग 4.5 किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण किया जाएगा। नदी के दोनों और मटिहानी व सामने गांव तक दो लेन की कनेक्टिविटी भी प्रस्तावित है।
आप सभी को बता दे की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भारत नेपाल सीमा पर रक्सौल से शुरू होकर दुर्गापुर इलाके में वन क्षेत्र को बताते हुए NH-19 पानागढ़ और वर्धमान के बीच समाप्त होगा। NH-19 से आगे हल्दिया बंदरगाह तक एलाइनमेंट पश्चिम बंगाल सरकार के परामर्श से ताई किया जाएगा।
इसके अलावा आप पूर्वी चंपारण के भू अर्जन अधिकारी गणेश कुमार जी की तरफ से बताया गया कि राजस्व हुआ भूमि सुधार विभाग के निदेशक का भू अर्जन के कार्य के लिए सक्षम प्राधिकार नामित करने का भी निर्देश मिला है। डीएम के निवेश के अनुसार आगे कार्य बढ़ाए जाएंगे।