Public Holiday : अगस्त का महीना चल रहा है ऐसे में एक सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकारी छुट्टी का नाम सुनते ही सभी के मन में एक सुकून सा छा जाता है। सरकारी और निजी कर्मचारी, छात्र एवं आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। अगर आप भी छुट्टी का लिस्ट चेक करते रहते हैं तो आपको बता दे की स्कूल, कॉलेज और बैंक के साथ-साथ सरकारी कार्यालय और कई निजी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेगा। सरकार की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है और बताया गया है कि उक्त तिथि को संपूर्ण राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
आईए जानते हैं इस खबर के माध्यम से यह अवकाश किस राज्य में रहेगा और किस कारण घोषित किया गया है।
Public Holiday : 25 अगस्त को रहेगा पब्लिक होलीडे
जोधपुर जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर बताया है कि जोधपुर जिला में वर्ष 2025 के लिए घोषित दो स्थानीय अवकाश में से द्वितीय अवकाश (Public Holiday) आगामी सोमवार 25 अगस्त को बंद रहेगा। यह अवकाश बाबा रामदेव मसूरिया मेला (बाबा रिवाज) व्रत पद शुक्ल पक्ष द्वितीया) के अवसर पर घोषित किया गया है। इस दिन जोधपुर जिला में सभी शासकीय कार्यालय एवं शिक्षण संस्थान में स्थानीय अवकाश की घोषणा किया गया है। इस दौरान सरकारी कार्यालय स्थापित रहेंगे।
शिक्षण संस्थान में कक्षाएं नहीं चलेगी। जनता से अपील किया गया है कि वह मेले के दौरान यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
मसूरिया बाबा रामदेव मेला का हुआ आगाज
आप सभी को बता दे की दूसरी तरफ लोक देवता बाबा रामदेव का प्रति उत्सव मनाने के लिए रामदेवरा जाने वाले जातरू मसूरिया के बाबा बालीनाथ मंदिर में शीश नवा ने पहुंच रहे हैं। लोक देवता बाबा रामदेव का प्रकटोत्सव 25 अगस्त को मनाया जाएगा, जबकि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु वाली नाथ मंदिर में मेला अमावस्या को हीशुरू हो गया है। मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री कृपा क्षत्रिय समस्त न्यायती सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान जी की तरफ से बताया गया कि मेले के सभी तैयारियां को पूरी किया गया है। मंदिर परिसर में 56 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
मसूरिया स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मेले का शनिवार को विविधतत्व शुभारंभ हुआ है इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और डीपी विनीत बंसल ने फीता काटकर मेले का विविध उद्घाटन किया है।
बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश और इंदौर के अजमेर गांव से पैदल चलकर 13वें दिन जोधपुर के मसूरिया मंदिर पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में हर साल मसूरिया मंदिर और रुणिचा धाम में शीश नवा ने आते दूर दराज से श्रद्धालु जोधपुर और रामदेव मंदिर आते हैं। कंधे पर बाबा की प्रतिमा और पैरों में घुंघरू बांधे और बाबा का घोड़ा लेकर रामदेवरा जाते हैं।