Toll Tax On Two Wheelers : अगर आपके पास भी टू व्हीलर है और आप हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपको जानना चाहिए। आप सभी को बता दे कि पिछले दिनों कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि सरकार के तरफ से टू व्हीलर पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर?
Toll Tax On Two Wheelers : हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर से वसूला जाएगा टोल टैक्स
आप सभी को बता दे की मिडिल क्लास से लेकर गरीब परिवार के पास टू व्हीलर मौजूद होता है। ऐसे में हाईवे पर टू व्हीलर में टोल टैक्स वसूली खबर को लेकर सबसे ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं।
दरअसल आप सभी को बता दे कि इस पर सरकार की तरफ से स्थिति साफ कर दिया गया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि देशभर के नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टू व्हीलर से किसी भी प्रकार की कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।
NHAI ने दी पूरे मामले पर सफाई
सरकार की तरफ से उन रिपोर्ट के बाद यह सफाई दिया गया है, जिनमें कहा गया था कि NHAI टोल प्लाजा पर टू व्हीलर चालकों से यूजर फीस वसूलेगी। मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि टोल प्लाजा पर टू व्हीलर से टोल टैक्स की वसूली के बारे में सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाई जा रही है।
NHAI के तरफ से इस पर साफ किया गया है कि देशभर के नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टू व्हीलर से किसी तरह की यूजर फीस नहीं लिया जाता है।
टू व्हीलर से टोल चार्ज वसूलने का कोई प्रस्ताव नहीं
मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि नेशनल हाईवे पर यूजर फीस राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क के नियम, 2008 के अनुसार वसूला जाता है। टू व्हीलर से टोल्ड चार्ज वसूलने का किसी तरह का प्रस्ताव नहीं है। नियमों के अनुसार टोल प्लाजा पर यूजर चार्ज फोर व्हीलर या इससे ज्यादा पहिया वाले वहां से लिया जाता है।
इसमें के जीप, कार, वैन, या मोटर व्हीकल /लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट कमर्शियल व्हीकल या मिनी बस/ बस या ट्रैक/ हैवी मैन्युफैक्चरिंग मशीनरी या अर्थ मूविंग इक्विपमेंट या मल्टी एक्सल व्हीकल, बड़े साइज के वाहन जैसे कैटेगरी शामिल है।